3 संकट मोचन प्रसिद्ध मंदिर

संकट मोचन का निर्माण 1962 में शुरू हुआ और जुलाई 1966 में यह लोगो के दर्शन करने के लिए तैयार किया गया ! यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के शांत वातावरण और हरियाली से युक्त जगह पर स्थित है ! शुरुआत में यह मंदिर छोटा था ! लेकिन दिन प्रतिदिन भक्तो की भारी बीड़ की वजह से मंदिर ने आज ये मक़ाम हासिल कर लिया है , की आज यह मंदिर लगभग 18 बीघे की भूमि में फैला हुआ है ! और आज इस मंदिर में भगवान हनुमान के इलावा , भगवान शिव और भगवान राम की मुर्तिया भी अलग अलग जगह स्थित है !
यह शिमला जिले के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थानों में से एक है! और काली बाड़ी मंदिर के बाद तीसरा सबसे लोकप्रिय मंदिर है ! यहाँ आप लगर भोज का आनंद भी ले सकते है! जो यहाँ पर हर रविवार को लगता है ! संकट मोचन मंदिर के भवन में शादी तथा अन्य पवित्र अनुष्ठान का आयोजन भी किया जा सकता है ! यहाँ पर एक आयुर्वेदिक क्लिनिक भी है जहा विभिन बीमारियों की दवाइया उपलबध है ! और यहाँ बच्चो के मौज़ के लिए एक छोटा पार्क भी मौजूद है ! हम सभी को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की हलचल से थोड़ा सा वक्त धार्मिक जगह पर दर्शन करने के लिए भी निकालना चाहिए ! और संकट मोचन इसके लिए सबसे अच्छे धार्मिक स्थानों में से एक है ! यहाँ पर श्रधालुओ की भारी बीड़ लगी होती है !
- संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने का सबसे अच्छा समय-: गर्मिओ में सुबह 7 से 8 बजे तक और सर्दियों में 7 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है !
- मंदिर कैसे पहुचा जाये-: संकट मोचन मंदिर शिमला ओल्ड बस स्टैंड से 6 .4 किलोमीटर दूर स्थित है ! लोकल बस /टेक्सी में जा सकते है !