56 सर पास ट्रैक – नए लोगो के लिए ट्रेक गतव्य के लिए प्रसिद्ध है!

सर दर्रा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पार्वती घाटी में 14000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है ! यह ट्रेक कसोल से शुरू होता है ! सर दर्रे में ट्रेकिंग करते समय , टीला लोटनी से बिस्केरी रिज तक के मार्ग के पार ,एक छोटी जमी हुई झील (सर) से गुजरना पड़ता है और इसलिए इसका नाम सर पास ट्रेक पड़ा ! यह घाटी बर्फ से ढके पहाड़ो बारहमासी धाराओं , झरनो और हरे भरे जगलो से घिरी हुई है ! सर दर्रा नए लोगो /पर्यटकों के ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है ! सर दर्रा ट्रेक का असली आनंद 100 फ़ीट लंबी बर्फ की स्लाइड है ! सर दर्रे पर ट्रेकिंग करने भारी सख्या में पर्यटक हर साल पर्यटन के लिए आते है !
- सर दर्रे में पर्यटन के लिए सबसे अच्छा समय-: मई और जुलाई का समय सबसे अच्छा है ट्रैकिंग के लिए सर दर्रे पर !
- सर दर्रे में कैसे पहुचा जाये-: नज़दीकी हवाई अड्डा भुंतर है भुंतर से कसोल के लिए बस टैक्सी ले सकते है दुरी 31 किलोमीटर है ! वाया रोड दिल्ली चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली की बस लेना और फिर भुंतर में उतर जाना और भुंतर से कसोल के लिए बस /टेक्सी ले सकते है और कसोल से सर पास ट्रेक शुरू हो जाता है !
- सर दर्रे में रहने के नज़दीकी स्थान-: होटल संध्या कसोल , ठाकुर कॉटेज होमस्टे , दा रेनबो इन् , दा होस्टलर कसोल!
- सर दर्रे मे और आस पास देखने और मनोरंजन करने के लिए शीर्ष स्थान-: ट्रेकिंग के लिए सबसे बड़ीआ !
Good job
Nice information about Himachal tourism in hindi language.
Is me acchi information hai shimla ke travel places ke bare mai
nice information in this site👍