49 पिन वैली नेशनल पार्क पर्यटन – अपने ट्रेक के लिए सबसे प्रसिद्ध है

पिन वैली नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में ऊंचाई 11500 फ़ीट से लगभग 600 मीटर से अधिक इसके शिखर तक है ! नेशनल पार्क अपने ट्रेक के लिए सबसे प्रसिद्ध है ! नेशनल पार्क में हिमालयी हिम तेंदुओं की दुर्लभ प्रजातियां मौजूद है ! इस वजह से भी यह पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है !
- पर्यटन के लिए सबसे अच्छा समय-: जून से सितम्बर !
- पिन वैली नेशनल पार्क में कैसे पहुचा जाये-: शिमला से टापरी , काजा से जा सकते है या फिर मनाली से रोहतांग दर्रे से होकर जा सकते है !
- यहां रहने के नज़दीकी स्थान-: तारा हाउस होम स्टे , पिन वैली नेशनल पार्क , दा मोंक शेगो काज़ा , होटल डेज़ोर !
- पिन वैली मे और आस पास देखने और मनोरंजन करने के लिए शीर्ष स्थान-: पिन पार्वती पास , भाबा पास , मानतलाई लेक , कुंगरी गोम्पा मोनेस्टरी !



Good job
Nice information about Himachal tourism in hindi language.
Is me acchi information hai shimla ke travel places ke bare mai
nice information in this site👍