
मनाली हिमाचल के कुल्लू जिले में भारत देश का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनो मे से एक है! परंतु यदि आप बर्फ से ढके पर्वतों के बीच ठंडी ,ताज़ी हवा और ऊँचे पहाड़ो की सेर करना चाहते है! तो कुल्लू मनाली ही आपके पर्यटन के लिए सही होगा और इसलिये ये आपके पर्यटन सूचि की लिस्ट में सबसे शिखर पर होना चाहिए ! इस शहर मे घूमने के लिए बहुत मज़ेदार स्थान है! जो आपकी छुटियो को मज़ेदार बनाते है ! सोलंग घाटी कुल्लू मनाली मे सबसे अधिक पसंद और देखी जाने वाले स्थानों मे से एक है !
मनाली पर्यटन के लिए देश विदेश के पर्यटकों द्वारा पसंद की जाने वाली जगहों मे से एक है! मनाली पीर पंजाल और धौलाधार की पहाड़ियों और बर्फ से ढकी ढलानों के बीच स्थित है इस वजह से भी यह भारत देश का मख्य पर्यटक स्थल है ! इसलिये यहाँ देश विदेश से पर्यटक पर्यटन करने के लिए आते है ! और यहाँ आकर हर पर्यटक का मन शांत अवस्था में चला जाता है ! क्योकि प्रकृति के अद्धभुत सौंदर्य के रूप को देख कर हर पर्यटक अपनी इच्छा को पूरा करते है और पर्यटन का आनंद लेते है !
- कुल्लू मनाली मे घूमने के लिए सबसे अच्छा समय-: मार्च से अक्टूबर और नवंबर से फेब्रुअरी बर्फ बारी को देखने के लिए !
- यहाँ कैसे पहुचा जाये -: नज़दीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ मे 311 किलोमीटर दूर है वाया रोड ! और दिल्ली से मनाली वाया रोड 565 किलोमीटर दूर है ! निकटतम हवाई अड़ा भून्तर है जो मनाली से 48 किलोमीटर और कुल्लू से 9 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है! वहा से आप बस /टैक्सी ले सकते है !
- रहने के स्थान -: नोमेडिक नेस्ट मनाली , डेल्फरयान मनाली , मनाली होटल्स , ज़ॉस्टल होटल मनाली !
- मनाली मे देखने योग्य शीर्ष स्थान-: सोलंग वैली , रोहतांग पास , बियास कुंड ट्रेक , हिडिमा मंदिर !



